Kiran More predicts Rohit Sharma will replace Virat Kohli as captain in T20I| Oneindia Sports

2021-05-27 140




Former Indian keeper-batsman Kiran More has earmarked India to have a split-captaincy situation in the very near future. Today, most nations have resorted to a split-captaincy approach to combat the pressure of the international cricket schedules, with India and New Zealand amongst the top-tier teams having one skipper to lead across formats. Kiran More expects Rohit Sharma to captain in one of the versions quite soon.

Team India के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज Kiran More ने बड़ा बयान दिया है. और सभी को चौंका दिया है. Kiran More ने कहा है कि जल्द ही Rohit Sharma भारत की कप्तानी करने वाले हैं. और इस बात को लेकर किरण मोरे कॉंफिडेंट भी हैं. Kiran More का मानना है कि ये काम कोई और नहीं बल्कि खुद Virat Kohli करने वाले हैं. Kiran More ये भी इशारा कर रहे हैं कि Virat Kohli शायद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी न करें. गौर हो, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अब तक ढेर सारी बातें हुई है. और कई बार बहस भी हो चुकी है. चूँकि, Rohit Sharma बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में Virat Kohli से ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. मुंबई को पांच बार उन्होंने खिताब जिताया है. साथ ही Rohit Sharma कप्तान भी बेहतर हैं.

#KiranMore # RohitSharma #ViratKohli